सीजी भास्कर, 30 जुलाई। दुर्ग में एक बार फिर ईडी ने मोक्षित कॉरपोरेशन में दबिश दी है। आज सुबह लगभग 7 बजे 6 से 7 गाड़ियों में ईडी के दो दर्जन से अधिक अधिकारी पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम इस ग्रुप की जांच कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही मोक्षित कॉरपोरेशन सीजीएमएससी से जुड़े 660 करोड़ के घोटाले की जांच के तहत की जा रही है।

कंपनी के संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उनके तीनों बेटों के घर और कार्यालय में ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है।

इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज भी हासिल किए थे और उसी आधार पर एक बार फिर ईडी चोपड़ा परिवार के सभी ठिकानों पर पहुंच जांच कर रही है।