सीजी भास्कर, 3 सितम्बर |
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई में बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के शंकर नगर चौपाटी, महावीर नगर और अमलीडीह विस्टा कॉलोनी में 3 कृषि व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। टीम दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।
भिलाई में कारोबारी शिवकुमार मोदी के घर छापा
भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर भी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि 6 से ज्यादा अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कागजात खंगाल रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए CRPF जवान भी तैनात किए गए हैं।
किन कारोबारों से जुड़ा मामला?
अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी ड्रिप सिंचाई सिस्टम, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी पोल, सौर जल पंप और विभिन्न कृषि उपकरणों का कारोबार करती है। वित्तीय गड़बड़ी और संदिग्ध लेन-देन की शिकायतों के बाद ED की टीम ने ये कार्रवाई की है।
अभी तक आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, इस छापेमारी को लेकर ED की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।