सीजी भास्कर, 10 मार्च। कोयला घोटाला व महादेव आनलाईन सट्टा प्रोटेक्शन मनी के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर आज प्रवर्तन निदेशालय टीम ने छापेमारी की है। भिलाई-3 पदुम नगर स्थित श्री बघेल के घर पर सुबह चार गाड़ियों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। खबर मिली है कि कोयला घोटाला व महादेव सट्टा ऐप मामले में उनके भिलाई-3 पदुम नगर स्थित निवास पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा। उनके बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कुल 14 लोकेशन पर ED की यह छापेमार कार्रवाई जारी है।

