सीजी भास्कर, 21 मार्च |
ग्वालियर में डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने गए बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत से मौत हो गई। बुजुर्ग बाबन पाएगा निवासी मुनीर बेग बीमार थे और नई सड़क शांति नगर में डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने आए थे। क्लिनिक बंद होने के चलते वे बाहर पटिया पर बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अटैक आ गया।
जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग सीने पर हाथ रखकर पहले आधा झुकते हैं और फिर पूरी तरह गिर जाते हैं। कुछ सेकेंड तक वे एक हाथ के सहारे टिके रहे, लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गए। कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखे, लेकिन फिर वे बिल्कुल शांत हो गए। उन्हें इस तरह गिरता देख आसपास के लोग तुरंत वहां इकट्ठा हो गए और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यह घटना नई सड़क इलाके की है।
यह पहला मामला नहीं है। जब किसी को बैठे-बैठे हार्ट अटैक आया हो। इससे पहले भी इस तरह की मामले सामने आ गए है।