सीजी भास्कर, 14 सितंबर। ओड़गी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 64 वर्षीय कौशिल्या बाई (पति स्वर्गीय रिचक खैरवार) की टांगी से बेरहमी से हत्या (Elderly Woman Killed) कर दी गई। पुलिस ने घटना के केवल दो घंटे के भीतर आरोपी कुंवर सिंह (30), पुत्र रामलखन सिंह खैरवार को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में उपयोग की गई टांगी भी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहल्ले का ही रहने वाला था और उसने सुबह कौशिल्या बाई के घर शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर वह आगबबूला हुआ और गाली-गलौज के बाद टांगी से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट(Elderly Woman Killed) लगने से महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तभी वहां पहुंचने वाले उनके बेटे रामभरोस ने माता को रक्तलतपत हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
टीआई फरदीनंद कुजूर ने मामले की सूचना एसएसपी प्रशांत ठाकुर को दी; निर्देश मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी (Elderly Woman Killed) को दबोच लिया। प्रधान आरक्षक रामधीन श्यामले, उदय सिंह, आरक्षक हेमंत सिंह, अमरेंद्र दुबे और भोला राजवाड़े इस कार्रवाई में शामिल थे। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की फॉरेंसिक जांच की बात कही जा रही है।
गांव के निवासियों का कहना है कि आरोपी आए-दिन शराब के लिए रुपये मांगकर विवाद करता था और परिजनों ने भी कई बार इसकी निंदा की थी। इस घटना ने पूरे मोहल्ले में सेहरा और चिंता फैला दी है।