सीजी भास्कर, 28 सितंबर। हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के कारण गायक व यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav Event Cancel) को अंबिकापुर से वापस लौटना पड़ा। गरबा व डांडिया के नाम पर अंबिकापुर के होटल पर्पल आर्किड में आयोजकों ने एल्विश यादव को आमंत्रित किया था। इसे लेकर एक दिन पहले से ही शहर का माहौल गरमाया हुआ था।
शनिवार सुबह से हिंदूवादी संगठनों से जुड़े युवा आयोजन का विरोध कर रहे थे। शाम को एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav Event) अंबिकापुर शहर भी पहुंचे थे। आयोजन स्थल पर भी उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी। भारी विरोध को देखते हुए एल्विश यादव (Elvish Yadav Event Cancel) को वापस लौटना पड़ गया। इधर आयोजकों ने कार्यक्रम को रद कर दिया है।
इंटरनेट मीडिया सेलिब्रिटी एल्विश यादव को शहर से वापस लौटना पड़ा
नवरात्र पर्व पर अंबिकापुर के निजी होटलों में आयोजित गरबा-डांडिया (Elvish Yadav Event Cancel) कार्यक्रम को लेकर शुरू हुआ विवाद शनिवार को बड़ा रूप ले लिया। भारी विरोध और प्रदर्शन के चलते कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए इंटरनेट मीडिया सेलिब्रिटी एल्विश यादव (Elvish Yadav Controversy) को शहर से वापस लौटना पड़ा।
एल्विश यादव (Elvish Yadav Event Cancel) को इस कार्यक्रम के लिए लगभग 20 लाख रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन विरोध इतना तीव्र हो गया कि कार्यक्रम नहीं हो सका। आयोजकों ने भारी-भरकम शुल्क लेकर पास भी जारी किए थे, जिससे हजारों लोग गरबा देखने की तैयारी में थे। अचानक कार्यक्रम रद होने से पास खरीदने वालों और आयोजकों दोनों को निराशा का सामना करना पड़ा।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल आर्केड के बाहर जमकर नारेबाजी की और एल्विश यादव (Elvish Yadav Protest in Ambikapur) के पोस्टर जलाए। उनका कहना था कि गरबा एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, लेकिन आयोजक इसे व्यावसायिक रूप देकर फूहड़ता और अश्लीलता फैला रहे हैं।
संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि आगे से ऐसे आयोजनों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि धार्मिक आस्था (Religious Sentiments Hurt) के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।