सीजी भास्कर, 5 अगस्त |
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सरोना स्थित MG Hector कार शोरूम में काम करने वाला 25 वर्षीय युवक डिलीवरी के दौरान कार लिफ्ट से गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में उसके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए और सिर पर भी गंभीर चोट आई है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और वह इस समय एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
हादसा कैसे हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 3 अगस्त की शाम करीब 4 बजे शोरूम में कार्यरत युवक राज डिलीवरी के लिए कार को लिफ्ट से नीचे उतार रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और वह लिफ्ट से सीधा नीचे जा गिरा। वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
परिवार का आरोप: सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे
घायल युवक राज के परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कंपनी ने सुरक्षा के मानकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया था। हादसे के बाद भी शोरूम प्रबंधन ने न तो परिवार को सही जानकारी दी और न ही सीसीटीवी फुटेज साझा किया गया।
राज के भाई ने बताया कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में क्या हुआ। परिजनों की मांग है कि शोरूम प्रबंधन पूरी पारदर्शिता के साथ हादसे की सच्चाई सामने लाए।
जीवन का सहारा बना आज अस्पताल में
राज अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। उसके पिता बीमार हैं, मां गृहणी हैं और एक छोटा भाई है जिसकी पढ़ाई चल रही है। इस हादसे ने पूरे परिवार को मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से झकझोर कर रख दिया है।
परिजनों की मांग क्या है?
- इलाज का सारा खर्च शोरूम उठाए
- घटना की निष्पक्ष जांच हो
- शोरूम में सुरक्षा मानकों की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए
- फुटेज सार्वजनिक की जाए ताकि सच्चाई सामने आए
कई बड़े सवाल उठ रहे हैं इस हादसे के बाद:
- क्या शोरूम में सेफ्टी ऑडिट नियमित रूप से होता है?
- क्या कर्मचारी को जरूरी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए थे?
- इमरजेंसी मेडिकल सुविधा मौके पर क्यों नहीं उपलब्ध थी?