सीजी भास्कर, 6 नवंबर। बिलासपुर जिले के हिर्री क्षेत्र के सरसेनी स्थित काजू फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह एक इंजीनियर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सकर्रा निवासी भास्कर शर्मा (Engineer Murder Suspicion Bilaspur) के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ सालों से पुणे में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। दिवाली पर छुट्टी मनाने घर लौटे शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात भास्कर शर्मा गांव के कुछ युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। देर रात तक सभी फैक्ट्री के पास रुके रहे, लेकिन इंजीनियर (Engineer Murder Suspicion Bilaspur) उसके बाद घर नहीं लौटे। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो नाले में उनका शव दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देर से पहुंचने के कारण सबूत नष्ट होने और आरोपियों के भाग जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिवाली पर घर आए इंजीनियर की संदिग्ध मौत से फैली दहशत
भास्कर शर्मा कुछ सालों से पुणे में नौकरी कर रहे थे। दिवाली की छुट्टियों में वे अपने परिवार से मिलने गांव आए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार की रात वे स्थानीय युवकों के साथ देर तक शराब पीते रहे। सुबह उनकी लाश नाले में मिली। गांव में चर्चा है कि किसी विवाद के बाद हत्या कर शव को नाले में फेंका गया। पुलिस फिलहाल सभी संभावित कोणों हत्या, हादसा या नशे में गिरने की जांच कर रही है।
(Engineer Murder Suspicion Bilaspur) ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने के बाद सकर्रा और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस टीम तीन घंटे तक नहीं पहुंची, जिससे जांच में देरी हुई और कई सबूत मिट गए। अब स्थानीय लोग उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
