जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। जून 2025 में सामने आईं नई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के किराना हिल्स (सरगोधा जिला) क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए मिसाइल हमले के संकेत साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। यह वही इलाका है जिसे पाकिस्तान ने अपने न्यूक्लियर हब और सामरिक परीक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया था।
तस्वीरों में क्या दिखा?
डिफेंस एनालिस्ट और जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन सिमोन ने इन तस्वीरों का विश्लेषण करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस के रनवे की मरम्मत होती साफ दिख रही है—यह एक स्पष्ट संकेत है कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से यह संवेदनशील इलाका प्रभावित हुआ है।
विश्लेषण के मुताबिक, भारत ने 10 मई को पाकिस्तान के सामरिक ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद यह क्षेत्र हाई अलर्ट पर है।
किराना हिल्स क्यों है इतना संवेदनशील?
किराना हिल्स को पाकिस्तान का न्यूक्लियर कंट्रोल ज़ोन कहा जाता है। यह इलाका अंडरग्राउंड न्यूक्लियर हथियार भंडारण, मिसाइल टेस्टिंग और रिसर्च फैसिलिटी के लिए प्रसिद्ध है। पाकिस्तान ने हमेशा इस क्षेत्र को “नॉट फॉर सर्विलांस” घोषित कर रखा है, जिससे यहां की गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल होता है।
पाकिस्तान की चुप्पी क्या कहती है?
अब तक पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या खंडन नहीं आया है। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाई गई मरम्मत और घटनास्थल की गतिविधियां ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि करती हैं। भारत सरकार ने अभी तक इस कार्रवाई की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने के लिए थी।