सीजी भास्कर, 09 अप्रैल : आधार सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (Excellence Aadhaar Services) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के बायोमैट्रिक आधार अपडेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम में दिया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
यह गौरव भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (फायनेंस) तेनतु सत्यनारायण ने प्रदान किया, जिसे छत्तीसगढ़ की ओर से छत्तीसगढ़ सदन के मनीष जोशी ने ग्रहण किया। यह सम्मान (Excellence Aadhaar Services) राज्य सरकार की डिजिटल सेवाओं को जन-सुलभ, प्रभावी और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHiPS) ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि राज्य में 5 से 7 एवं 15 से 17 वर्ष के बच्चों के अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट के लिए बेहतरीन प्रयास किए गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर विगत एक वर्ष में राज्य के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 944 विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 38,762 नागरिकों का नामांकन एवं अद्यतन किया गया। यह उपलब्धि डिजिटल छत्तीसगढ़ की ओर एक ठोस कदम है, जो नागरिकों को तकनीक से जोड़कर शासन को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।