सीजी भास्कर, 27 सितम्बर। Extradition of Khalistani Terrorist Parminder Singh (प्रत्यर्पण) ने पंजाब पुलिस को बड़ी उपलब्धि दिलाई है। आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी, जो Babbar Khalsa International (BKI) संगठन से जुड़ा हुआ है, अबूधाबी से भारत लाया गया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस, विदेश मंत्रालय और यूएई प्राधिकरणों के गहन समन्वय का नतीजा है।
कौन है आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी?
पिंडी, पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकवादी Harvinder Singh उर्फ रिंदा और गैंगस्टर Happy Pasia का करीबी माना जाता है। वह पंजाब में कई बड़े अपराधों जैसे पेट्रोल पंप पर हमला, जबरन वसूली और बम अटैक (Terrorist attack cases) में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी और अब भारत वापसी से पंजाब में सक्रिय गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
यूएई से प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया
Punjab Police की विशेष टीम ने 24 सितंबर को विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) और UAE authorities के साथ सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) के आधार पर परमिंदर सिंह को हिरासत में लिया गया और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत लाया गया। यह Extradition of Khalistani Terrorist Parminder Singh (आतंकी प्रत्यर्पण) भारतीय एजेंसियों की वैश्विक पहुंच और प्रोफेशनल क्षमता को दर्शाता है।
पंजाब डीजीपी का बयान
Punjab DGP Gaurav Yadav ने कहा कि यह मिशन पंजाब पुलिस की “Zero Tolerance Against Terrorism” नीति को मजबूत करता है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आतंकी पिंडी, बटाला क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों और हिंसक घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल रहा है। इस कार्रवाई को उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया और केंद्रीय एजेंसियों व यूएई सरकार का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर
Extradition of Khalistani Terrorist Parminder Singh केवल पंजाब ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए अहम कदम है। इससे साफ संदेश गया है कि भारत किसी भी आतंकी को कानून के शिकंजे से बाहर नहीं रहने देगा। यह केस आगे अन्य अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का रास्ता खोलेगा।