सीजी भास्कर, 04 जुलाई। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत रामनगर मुक्तिधाम की शासकीय स्कूल में विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर प्रतिनिधि दिनेश सेन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। बैग वितरण का उद्देश्य उन परिवारों पर पड़ने वाले वित्तीय दबाव को कम करना था जो अपने बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए यूनिफ़ॉर्म, किताबें, जूते, स्टेशनरी और अन्य चीज़ों का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सभी क्लास से 10 बच्चों का चयन कर लगभग सौ स्कूल बैग का वितरण आज किया गया है।
आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिए जाने के बावजूद, अस्थिर वित्तीय स्थिति में रहने वाले परिवारों के लिए बच्चे की स्कूली शिक्षा से जुड़ा अतिरिक्त खर्च एक बड़ा बोझ हो सकता है। सहायता की आवश्यकता को समझते हुए विधायक रिकेश सेन ने जिस वार्ड से वे पार्षद भी हैं, वहां स्कूली बैग का वितरण करवाया है।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश सेन ने बताया कि कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य मेधावी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल छोड़ने से रोकना है। प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दिमाग गीली मिट्टी के समान होता है, इससे वैसी ही मूरत बनाई जा सकती जैसा शिक्षक चाहे। स्कूल के समय बच्चों के लिए पढ़ाई की छोटी-छोटी चीजें बहुत अधिक महत्व रखती हैं। ऐसे में यह स्कूल बैग व उसके रखा सामान बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी।
कार्यक्रम की शुरूआत विशेष अतिथि पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए। डॉ. उमरे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के विकास के लिए हर तरीके से सहयोग किया जाएगा ताकि बच्चे शिक्षित होकर वैशाली नगर व जिले का नाम रोशन करें। बच्चों को सही शिक्षा व मार्ग दिखाने का कार्य उनके स्वजनों का होता है इसलिए इस पर वह विशेष ध्यान दें। सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें और मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल बैग मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, प्रतीक, युवराज, पोषण, भूपेंद्र, चंदू, भानु विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल सहित सभी छात्र छात्राऐं एवं शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।