सीजी भास्कर, 12 सितंबर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार में ज्वेलर्स को चूना लगाने वाली मां-बेटे की जोड़ी पुलिस(Fake Bracelet Fraud) के हत्थे चढ़ गई। आरोपी महिला सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43 वर्ष) और उसका बेटा इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23 वर्ष) मूल रूप से गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। दोनों ने मिलकर नकली ब्रेसलेट देकर असली सोने की चेन ठग ली थी।
कैसे दिया दुकानदार को चूना
9 सितंबर की शाम आरोपी धाडीवाल ज्वेलर्स(Fake Bracelet Fraud) पहुंचे। महिला ने नकली सोने का ब्रेसलेट रिपेयर कराने के लिए दुकानदार को दिया। रिपेयर संभव न होने पर उसने बहाने से कहा कि ब्रेसलेट बदलकर सोने की चेन दे दो। भरोसा कर दुकानदार ने उन्हें 13.880 ग्राम वजनी चेन (कीमत 1.68 लाख रुपये) दे दी। चेन लेते ही मां-बेटे फरार हो गए।
शिकायत पर खुला राज
बाद में ब्रेसलेट चेक करने पर ज्वेलर के होश उड़(Fake Bracelet Fraud) गए, क्योंकि वह नकली निकला। तुरंत थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान कर ली।
पहले भी कर चुके वारदात
पुलिस ने घेराबंदी कर मां-बेटे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा(Fake Bracelet Fraud) किया कि रायपुर से पहले उन्होंने बिलासपुर के सदर बाजार में अजय ज्वेलर्स को भी इसी तरीके से ठगा था। फिलहाल पुलिस ने चेन बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।