(Fake Love Suicide Post) उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली. पोस्ट में उसने अपनी “झूठी मोहब्बत” (Fake Love) को मौत की वजह बताया था. मेटा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान समय रहते बचा ली गई.
“झूठी मोहब्बत ने जिंदगी लूट ली” – इंस्टाग्राम पोस्ट से फैला सन्नाटा
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है. युवक ने इंस्टाग्राम पर लिखा – “मैं आज मरने जा रहा हूं, जहर खाकर मरने की वजह झूठी मोहब्बत है… उसने मेरे साथ खेला, अब अपने आशिक के साथ खुश है. मेरी दुआ है कि वह यूं ही खुश रहे.”
पोस्ट के कुछ ही मिनटों में यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और सिस्टम (Meta Alert) ने तुरंत खतरे का सिग्नल जारी कर दिया.
Fake Love Suicide Post : मेटा और यूपी पुलिस के बीच समन्वय से हुआ रेस्क्यू
मेटा की ओर से प्राप्त अलर्ट पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने तुरंत युवक की लोकेशन ट्रेस की और सूचना सोशल मीडिया सेल कौशाम्बी को भेजी. इसके बाद थाना पिपरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक के घर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और उसे अचेत अवस्था में पाया. फौरन इलाज दिलाकर युवक की जान बचाई गई.
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एकतरफा प्रेम में धोखा खा गया था. उसी दुख में उसने आत्महत्या की कोशिश की और (Love Betrayal) की कहानी पोस्ट कर दी. युवक ने लिखित और मौखिक रूप से दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया. परिवार ने पुलिस और प्रशासन को आभार व्यक्त किया.
Fake Love Suicide Post : पुलिस की अपील – सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट न डालें
कौशाम्बी पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह की पोस्ट से समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि भावनाओं में बहकर ऐसा कदम न उठाएं और समस्या आने पर परिवार या पुलिस से बात करें.
