सीजी भास्कर, 3 सितंबर। धमतरी जिले में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जेब खर्च के लिए रुपये न मिलने पर युवक ने मां और नानी पर डंडे से हमला (Family Dispute Murder) कर दिया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं और अस्पताल ले जाई गईं। इलाज के दौरान नानी की मौत हो गई जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना एक सितंबर की रात करीब नौ बजे की है। जेल रोड बूढ़ादेव मंदिर के पास बठेनापारा निवासी 21 वर्षीय लोमन ध्रुव उर्फ गोलू ने मां पूर्णिमा बाई (42) और नानी लखवंतीन बाई (62) से रुपये मांगे।
दोनों ने मना किया तो युवक गुस्से में बेकाबू हो गया। उसने डंडे से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला किया (Family Dispute Murder)। मां और नानी को सिर, चेहरे, हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
वार्डवासियों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नानी लखवंतीन बाई को मृत घोषित कर दिया।
मां पूर्णिमा बाई का इलाज जारी है। उनके चेहरे और हाथों पर गहरी चोटें हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
इधर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर कार्रवाई की और रात में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त डंडा (Family Dispute Murder) भी जब्त कर लिया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने लोगों को हिला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद और नशे की आदतें अक्सर ऐसे अपराधों को जन्म देती हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।