सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। बचरा पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े साल्ही में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद (Family Dispute Murder Case) ने ऐसा रूप लिया कि एक दामाद ने अपने ससुराल के घर में आग लगा दी। हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग राय राम केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पार्वती गंभीर रूप से झुलस गई।
दो पत्नियों को लेकर चल रहा था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के मृतक राय राम केंवट का दामाद पिछले कई महीनों से विवाद (Family Dispute Murder Case) में उलझा हुआ था। बताया गया कि आरोपी दामाद ने दो विवाह किए थे, इसी बात को लेकर ससुर और दामाद के बीच लगातार तनाव बना हुआ था। करीब छह महीने पहले भी इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था, जिसमें दामाद ने ससुर पर गोली चला दी थी।
मंगलवार की रात करीब 11 बजे दो व्यक्ति मुंह में कपड़ा बांधे राय राम के घर पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति दामाद होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों ने मिलकर घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
झुलसकर ससुर की मौत, पत्नी गंभीर
आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते पूरा घर लपटों में घिर गया। राय राम केंवट की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पार्वती गंभीर रूप से झुलस गई। पार्वती को तत्काल बैकुंठपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाज़ुक (Family Dispute Murder Case) होने के कारण उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने आगजनी और हत्या के इस पूरे मामले (Family Dispute Murder Case) की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मौके से कुछ सुराग भी मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम जांचेगी। टीम के पहुंचने के बाद घटना की वास्तविक परिस्थितियों का खुलासा हो सकेगा।
गांव में दहशत, लोगों में आक्रोश
गांव में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दामाद और ससुर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद (Family Dispute Murder Case) आखिरकार एक भयावह हादसे में बदल गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।