हैदराबाद के पुराने शहर में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मंगलवार को अचानक लापता हुई मासूम का शव अगले ही दिन पानी की टंकी से बरामद हुआ। शुरुआती जांच में मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो सारा राज खुल गया। यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। बच्ची की हत्या उसी के मामा-मामी ने की थी। यह दिल दहला देने वाला मामला सीधे तौर पर एक Family Feud Murder Case (परिवारिक विवाद से जुड़ा हत्या कांड) बनकर सामने आया।
मामा की बेटी की मौत बनी वजह
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मामा समी अली की छोटी बेटी की हाल ही में बीमारी से मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। लेकिन उसने अपनी ही बहन शबाना को इस मौत का जिम्मेदार मान लिया। गुस्से और बदले की भावना में उसने अपनी पत्नी यास्मीन के साथ मिलकर मासूम सुम्मैया की हत्या की योजना बनाई। यह Family Feud Murder Case दरअसल आपसी रंजिश और गहरे अविश्वास का नतीजा है।
रस्सी से बांधकर टंकी में डुबोया
हत्या वाले दिन आरोपी दंपति ने बच्ची को छत पर ले जाकर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। इसके बाद उसे पानी की टंकी में फेंक दिया और ढक्कन बंद कर ऊपर से पत्थर रख दिया। मासूम सुम्मैया की वहीं दम घुटने से मौत हो गई। यह पूरी वारदात इतनी खामोशी से अंजाम दी गई कि परिवार के बाकी सदस्य कुछ समझ ही नहीं पाए।
गुमशुदगी से हत्या का राजफाश
जब बच्ची काफी देर तक नहीं मिली तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चौंकाने वाली बात यह थी कि बच्ची घर से बाहर जाती हुई कहीं दिखाई ही नहीं दी। इससे शक गहराया और पुलिस ने समी अली और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि यह हत्या उन्होंने रंजिश के कारण की। इस तरह Family Feud Murder Case का खुलासा हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और इलाके में सनसनी
पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि एक पिता, जिसने अपनी बेटी को खोया था, वह दर्द गलत दिशा में ले जाकर अपनी ही मासूम भांजी की जान ले लेगा। यह घटना समाज के लिए बड़ा सबक है कि परिवारिक विवाद (family feud) और अंधविश्वास किस तरह रिश्तों को दरकाकर खून-खराबे में बदल सकता है।