सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। हिंदी और मराठी सिनेमा से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) अब इस दुनिया में नहीं रहे। अतुल के जाने से फिल्मी दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टनर फेम एक्टर अतुल परचुरे सिर्फ 57 साल के थे। आज शाम 14 अक्टूबर को मराठी अभिनेता और अतुल के बचपन के दोस्त जयवंत वाडकर ने उनकी मौत पर रिएक्शन दिया है।
उन्होंने बताया कि अतुल मराठी नाटक सूर्याची पिल्ले में काम करने वाले थे। वे दोनों साथ में रिहर्सल भी कर रहे थे लेकिन अतुल को पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।आपको बता दें कि अतुल परचुरे मराठी और हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता थे। मराठी फिल्मों, नाटकों और धारावाहिकों मेंं उन्होंने अभिनय किया था। एक साल पहले ही अतुल परचुरे ने कैंसर से ठीक होने के बाद दोबारा अभिनय शुरू किया था। द कपिल शर्मा शो और कई शोज में नजर आ चुके एक्टर अतुल परचुरे कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। वो कई सारी मराठी और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछले साल एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में Atul Parchure ने खुलासा किया था कि डॉक्टरों को पिछले साल उनके लीवर में 5 सेमी का ट्यूमर मिला था।मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने बताया है कि अतुल का कैंसर का इलाज पूरा हो गया था हालांकि पांच दिन पहले दोबारा परेशानी बढ़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अतुल परचुरे के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दु:ख जताया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कभी दर्शकों को हंसाने वाले, कभी उनकी आंखों में आंसू लाने वाले उत्कृष्ट अभिनेता अतुल परचुरे का असामयिक निधन दु:खद है। उन्होंने नाटक, फिल्म और धारावाहिक तीनों क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।