सीजी भास्कर, 6 सितंबर : टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों के लिए मसाला लेकर आ रहा है। कभी टास्क, तो कभी राशन की लड़ाई-घर में हर दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। अब ताज़ा एपिसोड में फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक के बीच जमकर तकरार हुई, जिसने माहौल और गरमा दिया।
झगड़े की वजह
दरअसल, घर के अंदर जीशान और कुनिका सदानंद की बहस चल रही थी। इसी दौरान फरहाना भट्ट बीच में कूद पड़ीं और तान्या मित्तल के खिलाफ तीखे कमेंट कर डाले। फरहाना का हस्तक्षेप अमाल मलिक को नागवार गुज़रा और उन्होंने गुस्से में कहा— “तुम इसमें क्यों पड़ रही हो? तुम्हें किसी राय देने की ज़रूरत नहीं है।”
फरहाना ने पीछे हटने से इंकार किया और पलटवार करते हुए कहा— “तुम्हारे पास कोई प्वाइंट ऑफ व्यू नहीं है, इसका मतलब ये नहीं कि मेरे पास भी नहीं है। अगर मुझे बोलना है तो मैं बोलूंगी। तुम्हारे पास दिमाग की कमी है अमाल।”
अमाल का तीखा जवाब
फरहाना की बात से तिलमिलाए अमाल मलिक ने बेहद विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा— “तुम्हारे मम्मी-पापा का दिमाग ठीक होना चाहिए था, जो तुम्हें पैदा किया।” इस पर घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
सलमान की एंट्री
इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और दर्शकों ने दोनों को जमकर ट्रोल किया है। अब माना जा रहा है कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाएंगे। मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में भी सलमान, अमाल मलिक को फटकार लगाते नज़र आ रहे हैं और उन्हें शो की इज्ज़त खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।