सीजी भास्कर, 17 दिसंबर। वायरल विडियो में गालियां देते पूरे मोहल्ले को एक युवक चाकू लहराते ललकार रहा था, वह बोल रहा था – वन बाई वन आओ, सबको मारूंगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की इस घटना में एक बदमाश का चाकू पकड़कर मोहल्लेवासियों को ललकारते हुए VIDEO वायरल हुआ। विडियो में उसने जमकर गाली-गलौज भी की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें बदमाश लड़खड़ाते हुए कंधे के सहारे थाने पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 7 दिसंबर का है। जब मौदहापारा के हांडी वाले बाबा के सामने गली में रहने वाला जुनैद उर्फ सैफ चिल्ला शाम को अपने घर के पास मोहल्ले में निकल गया। उसने अपने हाथों में चाकू पकड़ा हुआ था और लोगों को एक के बाद एक आने और सबको मारने की धमकी दे रहा था। इस दौरान उसके साथ एक महिला भी मौजूद थी। वो भी लोगों को धमका रही थी। इस मामले में आरोपी के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी के धमकाने का वीडियो वायरल हुआ। जिससे मौदहापारा पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी को दबोचने के बाद उसकी सारी दबंगई पुलिस ने निकाल दी। फिर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें आरोपी लड़खड़ाते हुए कंधों के सहारे पुलिस थाने पहुंचा है।