सीजी भास्कर 3 अगस्त
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में अपने-अपने घरों से लापता हो गईं। दोनों आपस में रिश्तेदार थीं और उनके बीच समलैंगिक संबंध की आशंका जताई जा रही है। यह मामला शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र का है, जहां इस घटना से दो परिवारों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाजमऊ क्षेत्र की एक युवती और कैंट थाना क्षेत्र की उसकी रिश्तेदार युवती के बीच पिछले कुछ महीनों से गहरा लगाव था। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने जाती थीं, लेकिन करीब 12 दिन पहले जाजमऊ स्थित घर में दोनों को आपत्तिजनक हालत में परिवारवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था।
इसके बाद परिजनों ने दोनों को मिलने से साफ मना कर दिया और सख्ती से निगरानी शुरू कर दी। लेकिन शुक्रवार को मौका पाकर दोनों ही अपने-अपने घर से फरार हो गईं।
एक युवती पर अपहरण का केस
जाजमऊ में रहने वाली युवती के परिजनों ने कैंट थाना क्षेत्र की युवती पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए अपहरण की FIR दर्ज कराई है। परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी नाबालिग है और कैंट वाली युवती का असर उस पर लंबे समय से था।
बहन ने बताई आपबीती
जाजमऊ निवासी युवती की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि कैंट वाली युवती पहले से उनके घर आती-जाती थी क्योंकि वह जाजमऊ इलाके में ही एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। कई बार वह रात में भी रुक जाती थी और दोनों एक कमरे में सोती थीं।
परिजनों को हाल ही में दोनों के बीच अनैतिक संबंध का शक हुआ, जिसके बाद नजर रखी गई और 12 दिन पहले दोनों को गंदी हरकत करते पकड़ा गया। इसके बाद दोनों को अलग कर दिया गया था।
पुलिस का बयान
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजन कैंट क्षेत्र की युवती पर अपहरण का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है।
क्या कहती है कानून व्यवस्था?
समलैंगिकता को भारत में अब अपराध नहीं माना जाता, लेकिन अगर किसी नाबालिग को बहलाकर भगाने की बात साबित होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या युवतियां बालिग हैं या नहीं।