सीजी भास्कर, 19 मार्च |
रायपुर में नाबालिगों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि बहसबाजी, गाली-गलौज के बाद एक-दूसरे को जमकर पीटा। इस दौरान कई लड़कों के शर्ट भी फट गए। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
कविता नगर और ब्रिज नगर के 8-10 लड़कों के बीच मारपीट हुई है। बीच सड़क लड़ाई से ट्रैफिक जाम हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़के एक-दूसरे को पीट रहे हैं। लड़ाई के दौरान कुछ युवक जमीन पर भी गिरते दिखे।
ट्रैफिक होता रहा जाम, मोहल्लेवासियों में नाराजगी
कविता नगर के लोगों ने बताया कि महिलाओं का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस एरिया में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हैं, जिससे डर का माहौल बना रहता है।
मोहल्लेवालों के मुताबिक थाने में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग भी की है।
दूसरे मामले में टिकरापारा में महिला को पीटा
वहीं, दूसरे मामले में टिकरापारा थाना इलाके में ही रहने वाली लीलावती टंडन ने भी मंगलवार को थाने में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले हुसैन नाम का युवक घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था।
जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो वह अपने दोस्तों को बुलाकर महिला के घर के भीतर घुस गया, फिर उन्होंने हाथ मुक्के से महिला की जमकर पिटाई कर दी। महिला के सिर पैर पर चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी ने कार्रवाई पर नहीं दिया जवाब
टिकरापारा थाने इलाके में दोनों मारपीट को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 8 नाबालिगों को थाने लाकर समझाइश दी गई है।
पुलिस ने इस दौरान लड़कों को दोबारा इस तरह की वारदात न करने की हिदायत दी है। साथ ही उनके परिजनों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि बच्चों पर नजर रखें, ताकि इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सकें।