सीजी भास्कर, 24 अप्रैल। ग्वालियर में आईटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों के 2 गुटों में विवाद हो गया। एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के 2 छात्रों को पहले लात-घूसों से पीटा, फिर फायरिंग भी की।
घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के आईटीएम यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर बुधवार दाेपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को मामला दर्ज किया है।
कॉलेज जाते समय बस में मारपीट वाले छात्र और पीटने वाले छात्रों का झगड़ा हो गया था, इस झगड़े का बदला लेने छात्रों ने छात्रों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने घायल छात्रों की शिकायत पर चारों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कॉलेज पहुंचा तो दोस्त ने बताया
ग्वालियर के बीरपुर थाना गिरवाई निवासी छात्र युवराज सिंह सिकरवार (21) ने अपने दोस्त कुणाल सिंह कुशवाहा के साथ झांसी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह आईटीएम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है।
मेरी और दोस्त रोहित से बातचीत हो ही रही थी, तभी आलोक जादौन अपने साथी जतिन सिकरवार, शिवराज गुर्जर एवं कार्तिक के साथ कॉलेज के गेट पर आ गया। उन्हें देखकर रोहित प्रजापति वहां से चला गया।मैं घर जाने के लिए कॉलेज गेट के बाहर खड़ी अपनी बाइक की तरफ जा रहा था तभी आलोक जादौन और उसके साथी ने कहा कि रोहित प्रजापति को बुला। मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कहां गया है। इसी बात को लेकर आलोक और उसके साथी अपशब्द कहने लगे।
धमकाया- आज बच गए, दोबारा नहीं बचोगे
युवराज सिंह सिकरवार ने बताया कि जब मैने अपशब्द कहने से मना किया तो आलोक और उसके साथियों ने उसकी मारपीट करने लगे जिससे मुझे गंभीर चोट आई है।
उसी दौरान मुझे बचाने मेरा दोस्त कुणाल सिंह कुशवाह आया तो चारों ने उसके साथ भी लात-घूसों और डंडे से मारपीट कर दी।
इतना ही नहीं इस दौरान एक छात्र ने अपनी कमर से देसी कट्टा निकाल कर फायरिंग भी कर दी। उन्होंने हमें धमकाया कि आज तो तुम बच गए हो। अगर दोबारा अगर मिले तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस छात्रों की तलाश में जुटी
पुलिस ने पीड़ित छात्रों की शिकायत पर मारपीट, फायरिंग सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। झांसी रोड पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर आईटीआई कॉलेज के कुछ छात्रों में मारपीट हो गई थी, जिसमें चार छात्रों ने दो छात्रों के साथ मारपीट कर दी थी। मौके से खाली राउंड का खोखा भी मिला है। मारपीट और फायरिंग करने वाले चारों छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।