कठुआ , 17 अप्रैल 2025 :
जम्मू के कठुआ में पंजाब से आए कुछ युवकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट तोड़फोड़ हुई. पुलिस के बीच बचाव कर फिलहाल आधा दर्शन लोगों को हिरासत में लिया है, जबके मामले में करीब पांच लोग घायल हुए हैं.
जम्मू के कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह जमकर बवाल हुआ. यहां पंजाब से कुछ वाहनों में सवार करीब आधा दर्जन युवक पहुंचे और एक घर में तोड़फोड़ करने लगे. इन युवकों ने इस घर में रह रहे एक युवक से भी मारपीट की. चश्मदीद के मुताबिक पंजाब से आए युवक अपने साथ हथियार भी लाए थे और उन्होंने उन तेजदार हथियारों से स्थानीय युवक और उसके परिवार के लोगों पर हमला किया.
इलाके के घर में हो रही मारपीट की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली गांव वालों ने तुरंत थी पुलिस को सूचित कर दिया. इसके साथ ही गांव के युवकों ने पंजाब से आए उन लोगों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और उनके वाहनों को अपना निशाना बनाया. कुछ समय बाद वहां पुलिस भी पहुंची और पुलिस ने पंजाब से आए सभी युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक जम्मू के कठुआ में मंगलवार शाम कुछ स्थानीय युवकों और पंजाब के युवक, जो कठुआ में ढाबा चलाता है, के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. इसे लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी.
सूत्र ने बताया कि मारपीट के बाद पंजाब के रहने वाले ढाबा मालिक ने पंजाब में फोन किया और वहां से कुछ युवकों को इस घटना की जानकारी दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब से कुछ युवक अपनी गाड़ियों मे सवार कठुआ के राजबाग इलाके में पहुंचे और मंगलवार को कठुआ में कोई मारपीट में शामिल एक युवक को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंजाब से आए दो वाहनों को जब्त कर पंजाब से आए छह लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना में करीब पांच लोग गए बताया जा रहे हैं.