सीजी भास्कर, 16 अगस्त। वैशाली नगर विधानसभा में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक रोगों से बचाव सहित क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने वालीं लगभग 4 सौ महिलाओं को लोकांगन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक रिकेश सेन ने 3-3 हजार रूपये का चेक दिया।

ये सभी महिलाएं लगातार क्षेत्र में लोगों को जागरूक करती रही हैं लेकिन आर्थिक रूप से ये सभी सक्षम व मजबूत नहीं हैं।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा में लगीं ऐसी लगभग 400 महिलाओं को सूचीबद्ध किया गया जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन इन्होंने अपने मोहल्ले में हर विपरित परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करते हुए बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य में सहयोग दिया है।

उन्होंने कहा समाज के सेवा कार्य में हमेशा तत्पर ऐसी महिलाओं का कार्य अनुकरणीय है। लोगों को राज्य व केंद्र शासन की योजनाओं से जुड़ने में उनकी सहायता भी करती रही हैं।

ऐसी सभी महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस पर 3-3 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक उन्होंने प्रदान किया है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
