सीजी भास्कर, 28 सितंबर। रायपुर के खमतराई में आज मध्यान्ह इंक के गोदाम में अचानक आग लग गई है। आग इतनी तेज है कि धुएं का काला गुबार आसमान में दिख रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह पता नहीं चली है। (Fire breaks out at printing warehouse)
आग लगने की घटना करीब 3:15 बजे के आसपास की है। रविवार होने की वजह से गोदाम के भीतर कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। तभी अचानक गोदाम के एक तरफ से आग की लपटे उठने लगी।
जब धुआं ऊपर की ओर उठने लगा तो लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने फोम डालकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह एक प्रिंटिंग इंक का गोदाम था। जहां थिनर और केमिकल जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी रखे हुए थे।
इसी वजह से आग तेजी से फैल गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।