सीजी भास्कर, 23 अप्रैल |
राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल में लगी थी। आग की लपटें देख आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकान बंद कर बाहर आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग पंडरी के सेक्टर चार स्थित जैन हैंडलूम में आग लगी थी।
मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को बुलाया गया था। लगातार पानी की बौछारे करने के बाद करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया ।इस दौरान पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में तैनात रही। वही मौके पर नगरसेना और अग्निशमन के अधिकारी समेत नगर निगम कमिश्नर CSP सिविल लाइन भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के तीसरे चौथे फ्लोर पर उनका गोदाम है। वहीं रखे कपड़ों के गट्ठे में आग लगी है। आग जिस समय लगी उस दौरान बिल्डिंग में लोग मौजूद थे। चौथे फ्लोर से धुआं और आग की लपटें उठते देख सभी बाहर निकले।
दुकान संचालक की ओर से चौथे फ्लोर में टी शर्ड का निर्माण कराया गया था। और उसका इस्तेमाल गोदाम की तरह किया जा रहा था। आग लगने का स्पष्ट नहीं है। लेकिन शार्ट सर्टिक के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिल इस पूरे मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।