सीजी भास्कर, 5 अप्रैल |
रायपुर के मिलेनियम प्लाजा के पार्किंग एरिया में आग लग गई। इस घटना में तीन से चार कारें और बाइक जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट के नीचे किचन का सेटअप था। आशंका है कि आग खाना बनाने के दौरान लगी होगी। यह पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना शाम करीब 8:30 की है। मिलेनियम प्लाजा के दुकानदारों ने अचानक बेसमेंट से धुआं उठते देखा। कुछ देर में आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने बेसमेंट के भीतर घुसकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
कार और बाइक जलकर राख़
बताया जा रहा है कि बेसमेंट के भीतर तीन से चार कारें जलकर राख हो गई है। इसके अलावा वहां पर कुछ बाइक को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कंट्रोल पा लिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।