सीजी भास्कर, 01 जनवरी। एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। आरोपी युवक का नाम अरशद है और उसकी उम्र 24 साल है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी और उसके परिवार के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण उसने यह हत्या की वारदात अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि आज पूरा देश नए साल 2025 के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साथ पांच लोगों की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी मां और अपनी चार बहनों की हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नाका थाना क्षेत्र की है, आगरा का रहने वाला एक परिवार लखनऊ के होटल शरणजीत में रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी मां और 4 बहनों के साथ यहां ठहरा हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। आरोपी का नाम अरशद (24 वर्ष) है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि उसका परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया।