सीजी भास्कर, 28 मार्च। Bihar News: बिहार सरकार चारा घोटाला मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली जब्त के लिए कोर्ट का रुख करेगी. इसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जिन लोगों ने भी गरीब जनता का पैसा ठगा है निश्चित रूप से सरकार उस संपत्ति को कानून के दायरों के तहत अपने कब्जे में लेगी.
जब उनसे पूछा गया कि शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है ‘सौगत-ए-मोदी’ नहीं सौगात-ए-सत्ता है. इसको लेकर मंत्री ने कहा कि इन्हीं बयानों के कारण तो उनकी (उद्धव ठाकरे) आज यह स्थिति है. जिन्होंने सत्ता में खुद बैठने के लिए कांग्रेस का दामन थामा, बाला साहेब ठाकरे ने जिस कांग्रेस के विरोध में लगातार अपनी आवाज बुलंद की थी उसी कांग्रेस के आगे उन्होंने (उद्धव ठाकरे) घुटने टेक दिए, वे क्या बताएंगे कि सत्ता का विषय क्या है.
‘केवल मुस्लिम वोट बैंक की चिंता है’
इससे पहले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर मुस्लिम संगठनों के धरना प्रदर्शन में आरजेडी के शामिल होने पर भी मंत्री नितिन नवीन ने निशाना साधा था. यह कहा था कि विपक्ष पूरी तरह से घड़ियाली आंसू बहा रहा है. उन्हें केवल मुस्लिम वोट बैंक की चिंता है. वो वोट की खातिर ये खेल खेल रहे हैं अगर उनकी समाज के प्रति चिंता होती तो कभी मुस्लिम के उत्थान के लिए कुछ किया होता.
‘भ्रष्टाचार रत्न देना चाहिए’
लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी के लोग सिर्फ चाटुकारिता, चापलूसी और लालू चालीसा पढ़ने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों द्वारा एक सजायाफ्ता व्यक्ति जिसने जेल का सफर तय किया हो उसके लिए भारत रत्न देने की मांग करना बेहद शर्म की बात है. उन्हें भारत रत्न नहीं बल्कि भ्रष्टाचार रत्न देना चाहिए. मंत्री ने कहा कि अपने आका को खुश करने और टिकट पाने के लिए राजद नेता सदन में कुछ भी कर सकते हैं.