सीजी भास्कर, 2 सितंबर : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक व्यापारी अपने परिवार और दोस्त के साथ खाना खाने एक ढाबे पर गया। खाना लगभग खत्म ही होने वाला था कि पनीर की सब्जी में मरा हुआ चूहा निकल आया। इस घटना का वीडियो बनाकर पीड़ित परिवार ने इंटरनेट मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद (Food Safety Violation in Badaun) गंभीर मुद्दा बन गया।
व्यापारी निशांत माहेश्वरी और उनके दोस्त पुनीत ने ढाबा संचालक लवकुश सोमानी को मौके पर बुलाया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। घर लौटने के बाद पीड़ित ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक (Food Safety Violation in Badaun) वीडियो तेजी से वायरल हो चुका था। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अब भी सुर्खियों में है।
खाद्य विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम को मौके पर भेजा, लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि ढाबा बंद था और संचालक फरार हो चुका है। सहायक खाद्य आयुक्त सीएल यादव ने कहा कि पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदार पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच एसडीएम बिल्सी प्रेम पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने भी (Food Safety Violation in Badaun) वीडियो देखा है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसके बावजूद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और ढाबों पर खाने की सैंपलिंग का अभियान चलाने का आश्वासन दिया है।