सीजी भास्कर, 27 सितंबर। हम सभी ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस तो जरूर देखी होगी, जहां एक फर्जी डॉक्टर मरीजों का दिल से इलाज कर उन्हें ठीक कर देता था वैसे यह फिल्म पर्दे पर एकदम सुपरहिट रही। अगर कोई ऐसा सच में करने लगे तो क्या होगा? इसी तरह का एक मामला हाल ही में थाईलैंड से लोगों के बीच सामने आया है, जहां एक 9th class तक पढ़ाई किया हुआ एक शख्स 20 वर्षों से न केवल फर्जी डॉक्टर बन रूपये कमाता रहा बल्कि बगैर डिग्री उसने कई सर्जरी भी की और जब उसका राज खुला तो हर कोई दंग रह गया। उसकी एक गलती ने उसकी सारी सच्चाई खोलकर रख दी फिर वो काफी ज्यादा शर्मिंदा भी हुआ।
आपको बता दें कि ऑडिटी सेंट्रल में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स ने अपने इलाके में लोगों को बताया कि वो देश के प्रतिष्ठित कॉलेज से पढ़ा हुआ है और फिर उसने एक क्लिनिक खोल दी। लोग उसके पास अपनी प्राइवेट बीमारी का इलाज करवाने आने लगे, वह इन समस्याओं से संबंधित छोटी-मोटी सर्जरी भी करने लगा और मरीजों को यह यकीन दिलाता गया कि उनका मर्ज पूरी तरह से ठीक हो गया। वो इस तरीके से लोगों से बोलता था कि फौरन उन्हें विश्वास भी हो जाता था। फिर होने यह लगा कि शख्स के क्लिनिक के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगने लगी और वो लोगों की नजरों में एक सफल डॉक्टर बन गया।हम अक्सर सुनते आए हैं कि झूठ हो या अपराध, देर सबेर बेपर्दा होता ही है लेकिन इस शख्स की काली करतूत उस समय सामने आई जब एक मरीज को ऑपरेशन के बाद गंभीर इंफेक्शन हो गया और वो दोबारा डॉक्टर से बात करने आया। इंफ्केशन को देखने के बाद डॉक्टर ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और उसके इस रवैये से मरीज को संदेह हो गया और उसने फौरन पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से इस फर्जी सर्जन को पकड़ लिया और जब पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया तो उसने ये बात कबूल करी कि उसने मेडिकल की कोई पढ़ाई की ही नहीं थी और न ही उसके पास कोई मेडिकल लाइसेंस था, अब उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई शुरू हो गई है और वो फिलहाल जेल में है।