Football Tournament Controversy : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह उस वक्त विवादों में आ गया, जब सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस और खुलेआम नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया। मामला सोशल मीडिया पर फैलते ही प्रशासन हरकत में आया और संबंधित रोजगार सहायक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंचायत से जुड़ा रोजगार सहायक डांसरों के साथ मंच पर नाचता हुआ नोट लुटा रहा है। बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए भारी राशि खर्च की गई थी और देर रात तक फिल्मी गानों पर डांस चलता रहा, जिस पर ग्रामीणों और समाज के कई वर्गों ने कड़ा विरोध जताया।
स्कूल परिसर में हुआ आयोजन
यह पूरा मामला सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी का है, जहां फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद रात में स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शुरुआत में इसे सामान्य कार्यक्रम बताया गया, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ी, कार्यक्रम की मर्यादा टूटती चली गई।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी पर भी सवाल
कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी की बात भी सामने आई है। हालांकि बताया गया कि विवादित गतिविधियों से पहले वे वहां से लौट चुके थे। इसके बावजूद सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे आयोजनों पर पहले से निगरानी क्यों नहीं रखी गई।
संस्कृति पर चोट, कड़ी प्रतिक्रिया
घटना को लेकर क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है। कई सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि खेल आयोजनों को मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता का मंच बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जांच में पंचायत कनेक्शन उजागर
प्रशासनिक जांच में सामने आया कि डांस कार्यक्रम की व्यवस्था रोजगार सहायक और पंचायत से जुड़े कुछ लोगों द्वारा ही की गई थी। वीडियो वायरल होते ही जनपद पंचायत स्तर पर त्वरित कार्रवाई की गई और रोजगार सहायक को पद से हटा दिया गया।
पहले भी विवादों में रहा नाम
सूत्रों के अनुसार, बर्खास्त किया गया रोजगार सहायक पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। उस पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं के आरोप भी लगते रहे हैं, जिनकी शिकायतें पहले से दर्ज थीं।
आगे सख्ती के संकेत
इस घटना के बाद प्रशासन अब पंचायत स्तर पर होने वाले आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक मंचों पर अनुशासन और मर्यादा भंग करने वालों पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


