सीजी भास्कर, 12 अगस्त | छत्तीसगढ़ में इस बार स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। राज्य वक्फ बोर्ड ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का निर्देश दिया है।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने प्रदेशभर के मुतवल्लियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करेगा।
वक्फ बोर्ड का स्पष्ट निर्देश
निर्देश के मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया जाएगा। डॉ. सलीम राज ने कहा—
“तिरंगा हमारा मान-सम्मान और अभिमान है। हर धार्मिक स्थल पर इसे फहराना वतन से मोहब्बत का सबूत है।”
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और भाईचारे के साथ इसे मनाने की अपील की।
कई जगहों पर पहले नहीं होता था ध्वजारोहण
वक्फ बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों पर अब तक स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया जाता था। इस आदेश का उद्देश्य है कि हर समुदाय राष्ट्रीय पर्व में सक्रिय भागीदारी करे।
मौलवियों के लिए पहले भी जारी हुए थे निर्देश
हाल ही में वक्फ बोर्ड ने मौलवियों और इमामों को लेकर भी विशेष आदेश जारी किया था।
उसमें साफ कहा गया था कि निकाह पढ़ाने पर नजराने के रूप में 1100 रुपये से अधिक नहीं लिए जा सकते। यह आदेश भी प्रदेश की सभी वक्फ संस्थाओं के लिए लागू है।