सीजी भास्कर, 30 अगस्त : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने विदेश दौरे के बाद आज रायपुर लौटेंगे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवेश (Foreign Investment in Chhattisgarh) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया की दो प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया। इनमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन और यूनिकोरेल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV Charging Infrastructure) निर्माण और रेलवे अधोसंरचना में निवेश से राज्य की स्वच्छ ऊर्जा और लाजिस्टिक्स क्षमता को नई दिशा मिलेगी। इससे खासतौर पर बस्तर के युवाओं के लिए रोजगार (Employment Opportunities) के नए अवसर खुलेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन को प्रदेश में अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और यह निवेश उसी दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस यूनिट से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है।
इसी तरह दक्षिण कोरिया की रेल समाधान प्रदाता कंपनी यूनिकोरेल के सीईओ डोंग पिल पार्क से मुख्यमंत्री की अहम मुलाकात हुई। इस दौरान स्थानीय निर्माण, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बढ़ती औद्योगिक और लाजिस्टिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक रेलवे समाधान बेहद जरूरी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यूनिकोरेल की विशेषज्ञता से राज्य का रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा और इससे औद्योगिक गतिविधियों व आम जनता दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।