सीजी भास्कर, 16 फरवरी। राजनीति में उठापटक दौर के चलते व्यथित निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव व उत्तर प्रदेश राज्य के महाराजगंज अंतर्गत पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नरकटहा के टोला नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद ने आज सुबह 9:30 बजे के करीब अपने कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

उन्होंने फेसबुक पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद व उनके पुत्र पूर्व सांसद प्रवीण निषाद व चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फेसबुक पोस्ट देखने के बाद जब लोग कमरे में पहुंचे तो वह कुंडी से झूल रहे थे। आनन-फानन में उन्हें पीपीगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में निषाद समुदाय के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर स्वजन गांगी बाजार-पीपीगंज मार्ग पर धरने पर बैठ गए। काफी देर से पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी हुई है।

प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि इस मामले में वह स्थानीय पदाधिकारियों से घटना की सच्चाई पता कर रहे हैं। पूरी जानकारी के बाद अपना पक्ष रखेंगे।
आपको बता दें कि नरकटहा खुर्द निवासी धर्मात्मा निषाद लंबे समय से निषाद पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्हें पार्टी ने युवा मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया था। हाल के दिनों में उनका कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके पुत्रों से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था। रविवार की सुबह महिलाएं रसोई घर में भोजन बना रहीं थीं। इसी दौरान मौका पाकर धर्मात्मा निषाद छत पर अपने कमरे में चले गए। कुछ देर के बाद फेसबुक पर उनकी पोस्ट देख लोग उन्हें खोजते हुए आए तो उनका कमरा अंदर से बंद था। कमरा तोड़ उन्हें बाहर निकाला गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। सपा नेता अमरेंद्र निषाद, उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ के चेयरमैन बीरू साहनी सहित अन्य नेताओं ने भी स्वजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
गौरतलब हो कि परिजन शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से पूर्व आरोपितों के विरुद्ध मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर सदर सीओ आभा सिंह सहित चार थानों की पुलिसफाेर्स मौजूद है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।