रमेश गुप्ता अरशद अली भिलाई ..मोहन नगर क्षेत्र के सुने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 युवाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन 1.50 लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात, घड़ी एवं नगदी रकम बरामद किया है l घटना करने के बाद इन रुपयों से अय्याशी करने चले गए थे मुंबई
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि
प्रतियोनिमा पोते निवासी आशा नगर थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 मार्च को अपनी नानी के घर बालोद पूरे परिवार के साथ अपने घर जाता बंद करके गये हुये थे दिनांक 20 मार्च की सुबह 07:45 बजे पर वापस आकर देखा से कोई अस्ति मेगनेट का दरवाजा या ताला तोड़कर आलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी में रखे सोने के पड़ी एवं नगदी रकम को चोरी कर गया है कि प्रार्थी किया की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर 457,380 अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
एसपी श्री पल्लव ने आगे बताया कि अवलोकन में 03 संदेहियों का फूटेज प्राप्त हुआ जिससे संदियों की पहचान मन एवं सुमन देवागत के रूप में सुनिश्चित हुई। आरोपियों के घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई पकड़े गए घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ किया गया, पूछताछ पर राजनांदगांव निवासी दीपक यादव के साथ मिलकर सोना बेचने में सहयोग लिया गया रकम लेकर 3 युवक मुंबई घूमने जाना एवं पकड़े जाने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पृथक-पृथक से सोने की अंगूठी 02 नग, सोने की थाली 04 न सोने का दाना 06 नाम सोने की फूल्ली 07 नगदीकर गणेश जी की मूर्ती 01 नग, चांदी का सिक्न 04 नग चांदी की अगुठी 03 नग, चांदी का पायल 05 जग चांदी का चंदना 01 नगदी क 01 नग, घड़ी 04 नग एवं नगदी 4200 रूपये बरामद किया गया।उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक जगती सिंह, प्रदीप सिंह, खुर्रम बक्स, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू फारूख खान, शोति सिन्हा, केशव साहू बीरेन्द्र एवं थाना मोहन नगर से सउनि भीखम साहू आरक्षक मनीष को उल्लेखनीय भूमिका रही।