सीजी भास्कर, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 229 की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी सफलता (Maoist Arrest) अर्जित की गई है। 7 सितंबर 2025 को पुतकेल-पोलमपल्ली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री, बिजली का तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार एवं प्रतिबंधित संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार की सामग्री पाम्फलेट के साथ 3 महिला माओवादी सहित 4 माओवादी आरोपियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
हेमला भारती ऊर्फ जोगी (प्लाटून नम्बर 10 पार्टी सदस्य) ईनाम 2.00 लाख रूपये। जोगी मिड़ियम (पीएलजीए सदस्य) ईनाम 1.00 लाख रूपये।
देवा हेमला (पीएलजीए सदस्य) ईनाम 1.00 लाख रूपये।
डोडी हीरे ऊर्फ शांति (जगरगुण्डा-बासागुड़ा एलओएस सदस्य) ईनाम 1.00 लाख रूपये।
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद सामग्री में न केवल विस्फोटक और तार शामिल थे, बल्कि माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी मिली। इससे यह स्पष्ट हुआ कि यह गिरोह क्षेत्र में आतंक फैलाने एवं शासन के खिलाफ गतिविधियों (Counter Insurgency) में सक्रिय था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी माओवादी रणनीतिक रूप से हथियार और विस्फोटक सामग्री छुपा रहे थे। टीम ने सतर्कता और योजना के साथ आरोपियों को पकड़ कर उनके ठिकाने पर सर्च किया। यह कार्रवाई माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, इन माओवादी आरोपियों पर कुल 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी न केवल इलाके में शांति बहाल करने में मददगार होगी बल्कि माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में भी प्रभावी साबित होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि इन आरोपियों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।