भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक शातिर दंपति को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिलाओं को फंसाते थे।
पति पहले मैट्रीमोनियल साइट पर रिश्ते की तलाश में लगी महिलाओं से दोस्ती करता और खुद को तलाकशुदा बताता। फिर मुलाकात के बहाने उन्हें घर बुलाता और वहीं शारीरिक संबंध बनाता।
इस दौरान आरोपी की पत्नी गुप्त रूप से अश्लील MMS रिकॉर्ड करती। बाद में यही वीडियो ब्लैकमेलिंग और ठगी का हथियार बन जाता।
ऐसे रची गई ठगी की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अविनाश प्रजापति पहले ही शादीशुदा था। इसके बावजूद उसने मैट्रीमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को तलाकशुदा बताया। उसने महिलाओं को यकीन दिलाया कि वह बड़ा उद्योगपति है और स्टील बिजनेस के साथ छत्तीसगढ़ में एक फैक्ट्री भी चलाता है।
पहली मुलाकात में ही अविनाश ने महिलाओं को घर बुलाया। वहां उसने अपनी पत्नी को मां बताकर मिलवाया और निजी बातचीत के बहाने कमरे में ले गया। यहीं पर उसने संबंध बनाए और उसकी पत्नी ने वीडियो बना लिया।
करोड़ों की ठगी और ब्लैकमेल
जाल में फंसी महिलाओं को बाद में आरोपी ने कहा कि उसे बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत है। भरोसा करके एक महिला ने करीब 40 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर दे दिए। दूसरी पीड़िता से भी अविनाश ने करोड़ों की ठगी की। कुल मिलाकर आरोपी ने दोनों से 85 लाख रुपये हड़पे।
जब महिलाओं ने शादी की बात उठाई, तो अविनाश और उसकी पत्नी ने MMS लीक करने की धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। एक पीड़िता तो मानसिक तनाव में आत्महत्या की कोशिश तक कर बैठी, लेकिन परिजनों ने समय रहते बचा लिया।
पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आशंका है कि पूछताछ में और भी महिलाओं से ठगी और शोषण के मामले सामने आ सकते हैं।