सीजी भास्कर, 12 सितंबर। नगर निगम के मठपारा वार्ड के पार्षद व एमआइसी प्रभारी नरेन्द्र बंजारे (Fraud Case) का बैंक खाता साइबर ठगों ने खाली कर दिया। यूपीआई के जरिए अज्ञात आरोपित उनके बचत खाते से कुल 89,500 रुपये निकाल ले गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
एमआइसी प्रभारी नरेन्द्र बंजारे ने पुलिस को बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा जिला पंचायत में उनका बचत खाता है, जो मोबाइल नंबर से लिंक है। नौ सितंबर को उनके मोबाइल पर पहले 49,500 रुपये ट्रांजेक्शन का मैसेज आया।
इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि खाते से दो बार ट्रांजेक्शन किया गया है, जिसमें 49,500 रुपये और 40,000 रुपये निकाला गया है। यह पूरा मामला दुर्ग (Fraud Case) का है, जहां अज्ञात आरोपित ने यूपीआई के जरिए रकम निकाल ली। कुल 89,500 रुपये खाते से गायब हो गए।
Medical Representative भी शिकार
ठेठवार पारा वार्ड-6 निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव देवराज देवांगन (Cyber Fraud) भी डेढ़ लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक में उनका वेतन खाता है। 8 और 9 सितंबर की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई से ट्रांजेक्शन कर उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।
पीड़ित के अनुसार, 8 सितंबर को सेलरी खाते से छह बार ट्रांजेक्शन कर 60 हजार रुपये निकाला गया। इसके अलावा फिक्स डिपॉजिट तोड़कर चार बार में 34 हजार रुपये और 9 सितंबर को क्रेडिट कार्ड नंबर से लोन लेकर 56 हजार रुपये निकाला गया। (Cyber Crime) की इस वारदात ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपितों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। बैंक खातों से किए गए सभी ट्रांजेक्शनों का विवरण जुटाया जा रहा है। फिलहाल (Police Investigation) जारी है।