सीजी भास्कर, 9 नवंबर। जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा (Free Coaching Scheme Chhattisgarh) ने युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है। “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत अब ज़िले के प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसरों की दिशा में प्रेरित करना है। योजना के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों को सीजी पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (Free Coaching for Government Exams) निःशुल्क कोचिंग व करियर गाइडेंस प्रदान किया जाएगा।
क्यूआर कोड से करें आवेदन
जिला कौशल एवं विकास प्राधिकरण की सहायक संचालक एवं डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल ने बताया कि इच्छुक युवा 22 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे तक क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया (Online Application Free Coaching Scheme Chhattisgarh) पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। चयन के बाद उम्मीदवारों को विषय विशेषज्ञों द्वारा क्लासेज दी जाएंगी और निःशुल्क अध्ययन सामग्री व टेस्ट सीरीज़ भी उपलब्ध कराई जाएगी।
(Free Coaching Scheme Chhattisgarh) आवेदन की पात्रता और शर्तें
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
मेरिट सूची अभ्यर्थियों के स्नातक अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
चयनित उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।
उम्मीदवार का बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
सत्यापन के समय अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, निवास और जाति प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। (Ham Honge Kamyab Coaching Scheme)
अभियान युवाओं के लिए बनेगा संजीवनी
हम होंगे कामयाब” अभियान जिले के युवाओं में आत्मविश्वास जगाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। यह पहल न केवल शिक्षा के अवसर बढ़ाएगी बल्कि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए भी नए रास्ते खोलेगी। कलेक्टर ने कहा है कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी प्रतिभाशाली युवा संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।
