सीजी भास्कर, 4 अगस्त 2025 : युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत एवं प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग कोचिंग प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल कोचिंग की तैयारी हेतु राज्य में अनुसूचित जनजाति के 64 तथा अनुसूचित जाति के 36 कुल 100 सीट स्वीकृत है।
राज्य के अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के वे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया हो एवं जिनके अभिभावक या पालक की वार्षिक आय 4 लाख रूपये तक हो आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, प्रवेश शुल्क निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कोचिंग की अवधि 01 वर्ष की होगी। प्राप्त आवेदन पत्र के परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न पत्र अधिकतम 02 घंटे का होगा, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएगे।
इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र एवं जाति निवास प्रमाण-पत्र 11 अगस्त तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास में प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में नियम एवं निर्देशों की जानकारी, आवेदन प्रारुप हेतु विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।