सीजी भास्कर, 4 जनवरी। विजय सेतुपति दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। बॉलीवुड में भी लोग उन्हें खास पसंद करते हैं। वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन के रोल में भी नजर आए। साथ ही कई चर्चित हिंदी वेब सीरीज का भी वह हिस्सा रहे। शनिवार को विजय सेतुपति की साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) का टीजर रिलीज हुआ। इसमें उनके साथ अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी भी नजर आए। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
कैसा है टीजर
‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) के टीजर में विजय सेतुपति के हाथ में पहले एक दराती नजर आती हैं। टीजर में अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी की झलक भी मिलती है। विजय सेतुपति आगे एक सीन में अपने हाथ में सौ का नोट लिए नजर आते हैं। इस फिल्म में कॉमेडियन सिद्धार्थ जदाव भी नजर आते हैं। फिल्म पूरी तरह से साइलेंट हैं, कोई डायलॉग नहीं है। लेकिन के टीजर में एक जगह पर लिखा है कि यह फिल्म बापू के संदेशों की याद दिलाई। फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है।
Gandhi Talks कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर के साथ मेकर्स ने एक कैप्शन भी लिखा। इसमें वह लिखते हैं, ‘उन्होंने चुपचाप प्यार किया। उन्होंने चुपचाप पाप किया। उन्होंने चुपचाप दुख झेला। यह फिल्म उसी चुप्पी के बारे में बताती है।’


