सीजी भास्कर, 20 मई। उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे और सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में 24 घंटे में दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान रच दिया है। जो एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानि यूपीडा की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। इस उपलब्धियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य कितनी तेज गति से किया जा रहा है।
गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में पहला रिकॉर्ड हरदोई-उन्नाव प्रभाग (पैकेज-3) में 24 घंटे में 34.24 लेन km बिटुमिनस क्रंकीट बिछा कर बनाया गया है। 20,105 घन मीटर बिटुमिनस मिक्स का इस्तेमाल कर 1,71,210 वर्ग मीटर क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया गया है, जबकि दूसरा विश्व रिकॉर्ड एक ही दिन में दस किमी थाई बीम क्रैशियर बैरियर की स्थापाना करके बनाया गया है। ये पहली बार है जब किसी एक्सप्रेस वे के निर्माण में ये दर्ज हुआ है।
24 घंटे में बने दो विश्व रिकॉर्ड
थाई बीम क्रैश बैरियर दुर्घटना होने पर वाहन को सड़क से बाहर नहीं जाने देता है। यहीं नहीं इसके खास डिजाइन की वजह से दुर्घटना होने पर ये गाड़ी को सुरक्षित रखने में मददगार होता है।
यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरिप्रसाद ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे की राइडिंग क्वालिटी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसकी जांच स्विट्जरलैंड की ईटीएच, ज़्यूरिख़ की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से की जा रही है। वहीं पहले रिकॉर्ड की बात की जाए तो इससे पहले साल 2023 में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे पर 27 लेन का रिकॉर्ड था।
सीएम योगी ने भी की तारीफ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में बने दो विश्व रिकॉर्ड की जानकारी देते हुए टीम वर्क की तारीफ की है।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- ‘नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश! सिर्फ 24 घंटे में 10 किमी क्रैश बैरियर और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट निर्माण कर उत्तर प्रदेश ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड! गोल्डन बुक, एशिया बुक और इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज! यह उपलब्धि यूपीडा की उत्कृष्ट योजना, तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्ध टीम वर्क का परिणाम है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अब वैश्विक मानकों का अधोसंरचना राज्य बन रहा है।’