सीजी भास्कर, 09 जनवरी। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रेल-वन ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट (General Ticket Discount) मिलेगी। खास बात यह है कि इस छूट के लिए अब आर-वॉलेट में पैसे रखना जरूरी नहीं होगा। यात्री UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर भी यह लाभ उठा सकेंगे।
रेलवे की यह नई व्यवस्था 14 जनवरी 2026 से लागू होगी। पहले यह छूट केवल आर-वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर ही कैशबैक के रूप में मिलती थी, लेकिन वॉलेट रिचार्ज की झंझट के कारण कई यात्री ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।
6 महीने के ट्रायल पर लागू योजना
रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार यह सुविधा 14 जुलाई 2026 तक ट्रायल बेसिस पर लागू (General Ticket Discount) रहेगी। इस दौरान यह देखा जाएगा कि डिजिटल टिकट बुकिंग में कितनी बढ़ोतरी होती है। योजना के फीडबैक के आधार पर आगे इसे जारी रखने पर निर्णय लिया जाएगा।
वॉलेट यूजर्स को भी राहत
रेलवे ने साफ किया है कि जो यात्री पहले से आर-वॉलेट का इस्तेमाल (General Ticket Discount) कर रहे हैं, उन्हें मिलने वाला 3 प्रतिशत कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा। नई छूट केवल अन्य डिजिटल पेमेंट विकल्पों से टिकट बुक करने वालों के लिए जोड़ी गई है।
रेलवे ने सभी जोन को इस सुविधा का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक यात्री डिजिटल टिकटिंग का लाभ उठा सकें।


