Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के नंदग्राम से आया चौंकाने वाला मामला
Ghaziabad Murder Case में पुलिस ने उस रहस्य से पर्दा हटा दिया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 28 सितंबर की रात ट्रक चालक मनीष (30) की बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि खुद उसकी पत्नी सुनीता ने की थी।
पति की शराब की लत से परेशान थी पत्नी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मनीष लंबे समय से शराब (Alcohol Addiction) का आदी था। घर चलाने के लिए जो भी कमाई होती, उसका बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च कर देता था। 28 सितंबर को उसने शराब खरीदने के लिए हद पार कर दी और घर का फ्रिज तक बेच डाला। यही बात पत्नी सुनीता के लिए गुस्से का बड़ा कारण बनी।
शराब ठेके पर हुई बहस बनी हत्या की वजह
Ghaziabad Murder Case की रात सुनीता अपने पति को ढूंढते-ढूंढते सोम बाजार स्थित शराब ठेके तक पहुंच गई। वहां मनीष अपने दोस्तों अक्षय और भोला के साथ बैठा शराब पी रहा था। पत्नी ने उसे घर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी दौरान मनीष ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपनी बेटियों तक पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। यह सुनकर सुनीता का गुस्सा बेकाबू हो गया।
ईंट से कुचलकर कर दी हत्या
गुस्से में सुनीता ने पास में रखी ईंट उठाई और मनीष के सिर पर कई वार कर दिए। मौके पर ही मनीष की मौत हो गई। यह Ghaziabad Murder Case इतना क्रूर था कि आसपास के लोग भी दंग रह गए।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद सुनीता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने खुद ही अपने पति के दोस्तों अक्षय और भोला पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर लिखाई। हालांकि, पुलिस की गहन जांच और सबूतों ने आखिरकार सच्चाई उजागर कर दी और सुनीता गिरफ्तार हो गई।
इलाके में सनसनी और लोगों की प्रतिक्रिया
इस Ghaziabad Murder Case ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लोग हैरान हैं कि एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने ही पति की जान ले ली। पड़ोसियों और परिचितों का कहना है कि घरेलू कलह और शराब की लत ने इस रिश्ते को तोड़कर रख दिया था।