सीजी भास्कर 23 अप्रैल धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इसमें एक युवक ने प्रेम प्रसंग के विवाद में अपनी गर्ल फ्रेंड के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में बुधवा शहीद इलाके का है. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को पहले रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.उत्तर प्रदेश में देवबंद सहारनपुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह हरिद्वार के एक रेस्टोरेंट में काम करती है.
करीब 10 साल पहले इसी रेस्टोरेंट में आरोपी से संपर्क हुआ और उसी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि अब वह आरोपी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह अपने परिवार के तैयार नहीं होने की बात कहकर बात को टालने की कोशिश कर रहा था.संबंध तोड़ने पर हमलावर हुआ बॉयफ्रेंडपीड़िता ने बताया कि इस हालात में उसने आरोपी से संबंध तोड़ कर दूसरा रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया था. इसी बात को लेकर बुधवार को आरोपी नाराज हो गया और फिर दोनों में काफी बहस हुई. इस दौरान वह कुछ समझ पाती कि आरोपी ने उसके ऊपर पहले चाकू से हमला किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई. आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.घटना का वायरल हो रहा वीडियोइससे वह बुरी तरह से झुलस गई.
गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया और 108 एंबुलेंस मंगाकर उसे रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रैफर किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक भी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर का रहनेवाला है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.