Gmail Schedule Send Feature: ईमेल भेजना अब सिर्फ “Send” दबाने तक सीमित नहीं रहा। Gmail यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर देता है, जो कामकाजी दिनचर्या को ज्यादा सलीकेदार बना देता है। अगर आप चाहते हैं कि लिखा हुआ ईमेल तुरंत नहीं, बल्कि किसी तय तारीख और समय पर पहुंचे, तो यही विकल्प आपके काम का है।
समय से पहले लिखा मेल, सही समय पर डिलीवरी
कई बार ईमेल पहले तैयार होता है, लेकिन भेजने का वक्त बाद में आता है। मीटिंग की याद दिलानी हो, क्लाइंट को फॉलो-अप करना हो या अलग टाइम ज़ोन में काम कर रहे किसी व्यक्ति तक मेल पहुंचाना हो—यह सुविधा हर स्थिति में उपयोगी साबित होती है। (Email scheduling in Gmail) से मेल सही समय पर अपने आप चला जाता है।
डेस्कटॉप पर कैसे करें ईमेल शेड्यूल
डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Gmail खोलें और अकाउंट में लॉग इन करें।
Compose पर क्लिक कर ईमेल लिखें—रिसीवर, सब्जेक्ट और मैसेज भरें।
अब Send बटन के पास बने छोटे तीर पर क्लिक करें और Schedule send चुनें।
यहां सुझाया गया समय चुन सकते हैं या खुद तारीख और समय सेट कर सकते हैं।
कन्फर्म करते ही ईमेल तय वक्त पर अपने आप भेज दिया जाएगा। (Gmail schedule email)
मोबाइल ऐप में भी उतना ही आसान तरीका
Gmail ऐप खोलें और Compose पर टैप करें।
मेल लिखने के बाद ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।
यहां Schedule send का विकल्प मिलेगा।
पसंदीदा तारीख और समय सेट करें, बस—अब मेल अपने आप भेजा जाएगा। (Schedule email on mobile)
टाइम ज़ोन का झंझट नहीं, Gmail खुद संभालता है
Gmail ईमेल शेड्यूल करते वक्त आपके टाइम ज़ोन को ध्यान में रखता है। यही वजह है कि इंटरनेशनल कम्युनिकेशन में भी मेल सही समय पर पहुंचता है। एक यूजर एक साथ कई ईमेल शेड्यूल कर सकता है, जिससे प्लानिंग और फॉलो-अप आसान हो जाता है।
कामकाज और निजी इस्तेमाल—दोनों के लिए फायदेमंद
चाहे ऑफिस की जिम्मेदारियां हों या निजी रिमाइंडर, (Gmail Schedule Send Feature) समय प्रबंधन को बेहतर बनाता है। सही वक्त पर भेजा गया ईमेल प्रोफेशनल इमेज को भी मजबूत करता है और गैरज़रूरी जल्दबाज़ी से बचाता है।


