सीजी भास्कर, 03 दिसंबर। वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी हुई बोलेरो का राज आरोपियों समेत पुलिस के सामने खुल गया। मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है। जहां पुलिस ने बोलेरो उड़ाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बोलेरो सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग 2 माह पहले चोरी हुई बोलेरो वाहन से बकरी ढोते रहे। वाहन चेकिंग के दौरान दरिमा के भाटापारा चौक से पुलिस ने जब गाड़ी रोक पूछताछ की तो आरोपी महबूब शाह और मकसूद खान के तोते उड़ गए। हड़बड़ाए आरोपी गाड़ी का कागजात पेश नहीं कर सके। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जशपुर जिले के लोदाम साइ टांगर टोली के रहने वाले हैं। दो महीने पहले उन्होंने वाहन चोरी की थी जिसकी सरगुजा जिले के दरिमा थाना में रिपोर्ट दर्ज है।