सीजी भास्कर, 11 सितंबर। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों ने एक बार फिर छलांग लगाते हुए नया इतिहास रच दिया। 24 कैरेट सोना 1,13,100 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,12,600 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है। लगातार हो रही बढ़ोतरी ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों का ध्यान खींचा है।
2025 में अब तक 43% की उछाल
साल की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को सोना (Gold Price Record High) 78,950 प्रति 10 ग्राम था, जबकि मौजूदा रेट तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतों में 34,000 से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। यह 43% से अधिक की बढ़त है, जो पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे तेज़ है।
कीमतों में उछाल की वजहें
महंगाई की लगातार चिंता और सरकारी कर्ज़ का दबाव
वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका
एशियाई बाजारों में गोल्ड ईटीएफ (ETF) में भारी निवेश
केंद्रीय बैंकों की बड़े पैमाने पर खरीदारी
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव
विशेषज्ञों का कहना है कि यह सारे फैक्टर मिलकर सोने (Gold Price Record High) की चमक को और तेज़ कर रहे हैं।
हालांकि, रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निवेशकों के सामने अस्थिरता का जोखिम भी बना हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें थोड़ी नरम दिखाई दीं। स्पॉट गोल्ड 0.52% टूटकर USD 3,621.91 प्रति औंस रहा, जबकि चांदी की कीमत 0.35% घटकर USD 41.01 प्रति औंस पर आ गई।
अब सबकी नज़र अमेरिकी महंगाई के ताज़ा आंकड़ों पर टिकी है, क्योंकि वहीं से फेडरल रिज़र्व की आगामी ब्याज दर नीति को लेकर संकेत मिलेंगे।
